लक्ष्मीनाथ मंदिर निमथुर (कैथुली) मध्य प्रदेश में मंदसौर जिले में भानपुरा तहसील में एक प्राचीन गांव है।

लक्ष्मीनाथ मंदिर निमथुर
(कैथुली) मध्य प्रदेश में मंदसौर जिले में भानपुरा तहसील में एक प्राचीन गांव है। अपने आप मे इतिहास को संजोए रखा है यहा कई कलाकृति वाले प्राचीन मंदिर व बावडिया है जो अपने आप मे अपने गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है, कैथूली पूर्व दिशा में भानपुरा से 24 किमी और मंदसौर से 154 किमी दुरी पर है


उषा अग्रवाल लिखती हैं कि खजुराहो और भुबनेश्वर के मंदिरों की कला की याद दिलाते स्थापत्य को समेटे हुए मंदसौर जिले में एक ही स्थान है - कैथुली. इस गाँव में अनेक मंदिर हैं. इनमें शेषशायी मंदिर और जैन मंदिर वास्तुकला की दृष्टि में अत्युत्तम हैं. शेषशायी मंदिर में एक मंडप और गर्भगृह हैं. गर्भगृह में शेषशायी प्रतिमा प्रतिष्टित है.(भानपुरा मेरी जान) खजुराहो और भुबनेश्वर के मंदिरों की भांति इस मंदिर की बाहरी दीवारों पर क्रीडारत युगल को विभिन्न मुद्राओं में दिखाया गया है. इन मंदिरों का निर्माण परमार युग में हुआ था.  
कैथुली का अन्य दर्शनीय स्थल जैन मंदिर है. मंदिर के गर्भगृह में पार्श्वनाथ की प्रतिमा है. यह मंडप जैन कला का अद्भुत नमूना है, जिसमें चतुर्भुज और शासक देवियाँ विद्यमान हैं. इस मंदिर में प्रवेश द्वार अलंकृत है, जिसकी उपरी चौखट पर कृपाण, खटवाड़ और खापर युक्त शिव की मूर्ति उत्कीर्ण है. इस पर कीर्तिमुख हाथी, सिंह, गंगा, यमुना, विभिन्न मुद्राओं में शिव-पार्वती का उत्कीर्ण होना इस मंदिर को मूल रूप से जैन मंदिर सिद्ध नहीं करता.

Comments