गरोठ:- संस्कार वैली हायर सेकेंडरी स्कूल गरोठ में लोकतांत्रिक प्रणाली से छात्र संसद के निर्वाचन संपन्न हुए

भानपुरा /गरोठ - सुनील माली 
छात्र संसद का निर्वाचन संपन्न

 केदार जोशी प्रधानमंत्री और दीपक पाटीदार बने लोकसभा  अध्यक्ष 

गरोठ:- संस्कार वैली हायर सेकेंडरी स्कूल गरोठ में लोकतांत्रिक प्रणाली से छात्र संसद के निर्वाचन संपन्न हुए


 निर्वाचन में सर्वप्रथम बच्चों द्वारा नामांकन फॉर्म दाखिल किया गया उसके पश्चात निर्वाचन अधिकारी द्वारा  प्राप्त आवेदनों की जांच की गई तथा जांच के पश्चात निश्चित उम्मीदवारों की सूची जारी की गई


 विद्यालय के बच्चों द्वारा अपने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दिया वोटों की गणना उम्मीदवारों के सामने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पूर्णत: निष्पक्ष तरीके से की गई जिसमें सर्वाधिक वोट लाकर केदार जोशी प्रधानमंत्री बने 

प्रधानमंत्री व निर्वाचन अधिकारी की सहमति से लोकसभा अध्यक्ष दीपक पाटीदार गृहमंत्री पंकज पाटीदार शिक्षा मंत्री अदिति गुप्ता कानून मंत्री निकिता गहलोत खेल मंत्री विशाल पाटीदार सांस्कृतिक मंत्री दीक्षा तिवारी पर्यावरण मंत्री अनघ अधिश्री स्वास्थ्य मंत्री तनीषा मालवीय ऊर्जा मंत्री अर्जुन  गौड़ स्वच्छता मंत्री अमन गहलोत चुने गए 

सभी चुने हुए एवं निर्वाचित पदाधिकारियों को विद्यालय प्राचार्य राजेश पाटीदार एवं सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं भेट की

  छात्र संसद निर्वाचन 2019 निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश भट्ट एवं श्री लखन पटवा के नेतृत्व में संपन्न हुए 

आगामी दिनों में  खेल शिक्षा संगीत साहित्य आदि में विशेष प्रतिभा रखने वाले बच्चों  का चयन करके राज्यसभा का भी गठन किया जाएगा 


उसके पश्चात लोकसभा एवं राज्यसभा के सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा

Comments