नीमच सड़क परिवहन निगम बस स्टेण्ड की बदलेगी सूरत,बैठक में कलेक्टर ने नपा को दिए आदेश कई मुद्दों पर हुई चर्चा

नीमच
नीमच// गुरुवार को जिला कलेक्टर कार्यालय स्थित सभागार में कलेक्टर के अध्यक्षता में मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम के बस स्टैंड के संदर्भ में परिवहन अधिकारी निगरानी समिति यातायात विभाग  एसपी एव नपा सीएमओ की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम के बस स्टैंड के स्वामित्व संबंधी ,बस स्टैंड से संचालित वाहनों से अनुरक्षण शुल्क वसूली, मध्य प्रदेश के वाहनों का संचालन, राजस्थान परिवहन निगम के वाहनों का संचालन एवं बस स्टैंड पर स्थापित दुकानों के किराए के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने अनुरक्षण शुल्क एवं पुराना शुल्क की जानकारी के लिए जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया है साथ ही मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम के बस स्टैंड की जीर्ण क्षीण स्थिति को सुधारने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया है।

Comments