*हुकुम सिंह राठौड़ को मिला राज्य स्तर पुरस्कार*
गांव चांदखेड़ी खुर्द मंदसौर जिले के रहने वाले उज्जैन माधव विज्ञान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कुँवर हुकुमसिंह राठौड़ को समाज सेवा के क्षेत्र में विगत वर्षों में किये गए उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुवे मध्यप्रदेश शासन द्वारा 24 सितम्बर को भोपाल में सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुवे प्रदेश का सर्वोच्च राज्यस्तरीय सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरुस्कार मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की ओर से दिया गया।
> श्री राठौड़ द्वारा 26जनवरी 2017 गणतंत्र दिवस परेड में महामहिम राष्ट्रपति को सलामी देकर मध्यप्रदेश के शीश को गौरवान्वित किया जा चुका है।
> राठौड़ को 2015 में विक्रम विश्विद्यालय के कुलपति विक्रम प्रतिभा सम्मान से भी सम्मानित कर चुके है।साथ ही विद्यार्थि विकास मंच समिति द्वारा भी राठौड़ को उज्जैन जिले में सर्वश्रेष्ठ समाज सेवा के कार्यो हेतु सम्मानित किया जा चुका है।
> अनेको उपलब्धि प्राप्त करने वाले
> कुँवर हुकुमसिंह राठौड़ की युवाओ के बीच प्रभावी छबि है इसीलिये दैनिक पत्रिका की सनुशंषा पर राठौड़ उज्जैन युथ आइकॉन के नाम से भी जाने जाते है। जो सदैव ग्रामीण एवम शहरी जरूरत मद की सेवा में लगे रहते है। एक लेखक एवम प्रखर वक्ता हुकुमसिंह द्वारा विगत वर्षों में
> पौधरोपण, रक्तदान, बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ,डिजिटल इंडिया ,स्वच्छ भारत अभियान,स्वास्थ शिविर, वन्य जीव संरक्षण, महिला स्वालम्बन, सर्व शिक्षा अभियान के साथ साथ अनेको जागरूकता रैलियों में बढ़ चढ़ कर उत्कृष्ट कार्यो को किया गया।
>
> अतः राठौड़ द्वारा समाज समुदाय के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुवे मध्यप्रदेश शासन द्वारा इन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार से 24 सितम्बर 2018 को भोपाल में सम्मानित किया गया।
राठौड़ की इस बड़ी उपलब्धि पर परिवार के सभी सदस्यों गुरुजनों एवं मित्रो द्वारा शुभकामनाएं देते हुवे उज्ज्वल भविष्य की कामनायें की
Comments
Post a Comment