मंदसौर एसपी मनोजसिंह के नेतृत्व में अवैध शराब फैक्टरी पर छापा: चुनाव में खपाने के लिए लाखों की नकली अवैध शराब बनाने की थी तैयारी, ऐनवक्त पर पुलिस ने कर दिया भंडाफोड: अमेरिका की स्टाईल में कार्रवाई, ड्रोन कैमरे से डिटेक्ट हुई फैक्टरी, पुलिस ने जब्त किया 2500 लीटर स्प्रीट, इससे बनती करीब 70 लाख की देशी शराब, होलोग्राम, ढक्कन और खाली क्वार्टर हुए कटटे भर—भर कर बरामद

मंदसौर। चुनाव आयोग ने अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई के आदेश जारी कर रखे है। चारो तरफ अवैध शराब के कारोबार करने वालों की धरपकड जारी है। सोमवार को मंदसौर एसपी मनोजसिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि सीतामउ थाना क्षेत्र के ग्राम लोगणी में एक खेत पर बने घर पर देशी शराब बनाने की बहुत बडी फैक्टरी संचालित हो रही है। तुरंत टीम गठित हुई। अमेरिका पुलिस जिस तरह से अवैध गतिविधियों पर टूट पडती है, ठीक इसी तर्ज पर यहां पर कार्रवाई हुई। ड्रोन कैमरे से स्पॉट डिटेक्ट हुआ। कुछ ही देर बाद पुलिस अवैध फैक्टरी के दरवाजे पर आ धमकी। करीब पचास से अधिक पुलिस अधकारी और कर्मचारी टीम में शामिल थे। एसपी स्वयं आॅन द स्पॉट पहुंच गए। करीब ढाई हजार लीटर स्प्रीट को जब्त किया गया। कटटे भर—भर कर ढक्कन और खाली क्वार्टर जब्त किए गए। 2500 लीटर स्प्रीट से करीब बीस हजार पेटी देशी शराब बनाई जा सकती थी, जिसकी कीमत करीब 70—80 लाख होती है। बताया जा रहा है कि चुनाव में नकली और जहरीली शराब खपाई जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस पर एसपी ने तुरंत एक्शन लिया और अब तक की अवैध शराब बनाई जाने वाली बडी फैक्टरी का फंडाफोड किया। लोगणी निवासी कमलसिंह सहित तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दो दर्जन से अधिक आरोपी इस मामले में शामिल बताए जा रहे है, जिनकी धरपकड जारी है। देर रात तक पुलिस की यह कार्रवाई जारी थी।
अब तक की बडी कार्रवाई—
रतलाम एसपी द्वारा कुछ दिनों पहले अवैध शराब फैक्टरी पर छापामार कार्रवाई की थी। एमपी में अब तक की यह बडी कार्रवाई मानी जा रही है, जा्र 2500 लीटर स्पी्ट और भारी मात्रा में ढक्कन और खाली क्वार्टर जब्त किए है, इससे 20 हजार पेटी देशी नकली शराब बन सकती थी। इस कार्रवाई से ब्लैकियो, नकली शराब बनाने वाले, अवैध रूप से शराब बेचने वालों में हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है कि अवैध शराब बनाने वालो, बेचने वालो और ब्लैकियो की पुलिस ने लंबी लिस्ट तैयार की है, इनकी कॉल डिटेल्स भी निकाली जा रही है। इस मामले में 100 से अधिक लोग लपेटे में आने की आशंका बताई जा रही है। कई लोग भूमिगत हो गए है।

Comments