गांधीसागर बांध में लगातार पानी की आवक जारी, 1312.00 फ़िट के लेवल पर खोले जाते है,बांध के गेट

*गांधीसागर बांध में लगातार पानी की आवक जारी, 1312.00 फ़िट के लेवल पर खोले जाते है,बांध के गेट*
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में लगातार भारी बारिश का क्रम जारी है,इसमें गुरुवार सुबह 08:00 बजे तक गांधीसागर बांध का जलस्तर 1275.28 फिट दर्ज किया गया। गांधीसागर डेम के इंचार्ज ने बताया कि 90लाख क्यूसेक पानी आने की संभावना बन रही है जिससे लगभग 5 फीट पानी और बढ़ना तय है। गौरतलब है,कि गांधीसागर बांध के गेट 1312 फिट के लेवल होने और पीछे से पानी की आवक होने पर ही खोले जाते हैं।

Comments