सुवासरा स्टेशन मास्टर की सूचना पर शामगढ़ आरपीएफ द्वारा अवध एक्सप्रेस के कोच से 3 वर्ष की बच्ची को ढूंढ कर माॅ शशिकुॅवर के सुप्रत किया गया

*सुवासरा स्टेशन मास्टर की सूचना  पर  शामगढ़ आरपीएफ द्वारा  अवध एक्सप्रेस के कोच से  3 वर्ष की बच्ची को ढूंढ कर माॅ शशिकुॅवर के सुप्रत किया गया*


शामगढ़ आज गुरुवार को उप स्टेशन मास्टर सुवासरा ने सूचना दिया कि गाडी संख्या 19037 अवध एक्सप्रेस में सुवासरा स्टेशन से एक 03 बर्षीय बालिका चढकर चली गई है, जिसने लाल कलर की फ्राॅक व नीले कलर का पेंन्ट पहना हुआ है। उक्त सूचना पर गाडी के शामगढ स्टेशन पर आने पर स्वयं निरीक्षक शामगढ श्री प्रताप सिंह ने  अपने अधीन समस्त स्टाफ के साथ गाडी के प्रत्येक कोच को चेंक करवाया तो कोच नं. एस-2 में उपरोक्त बताये हुये हुलिये की एक 03 बर्षीय बालिका घूमती व रोती हुई मिली, जिसके बारे में कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ किया तो किसी ने भी अपनी बच्ची नही होना बताया। जिसे गाडी से उतारकर आरपीएफ पोस्ट पर लाकर स्टेशन मास्टर सुवासरा के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई। बाद सुवासरा से उक्त बच्ची की माॅ नाम शशि कुॅवर पत्नी कुशाल सिंह उम्र 31 साल जाति राजपूत निवासी रामटेकरी कालोनी मंदसौर जिला मंदसौर ने पोस्ट पर उपस्थित होकर बच्ची को देखकर अपनी होना बताया तथा बालिका इंग्लिश गाना द्वारा भी अपनी माॅ को पहचान लिया गया। बाद पूछताछ करने पर बालिका की माॅ शशिकुॅवर ने बालिका का नाम पल्लवी उम्र 03 साल बताया व बताया कि सुवासरा स्टेशन पर त्योंहार की भीडभाड में बच्ची मेरे से अलग हो गई थी और उक्त गाडी में चढ गई थी। उक्त बालिका को समक्ष पंचान मय सुपुर्दगी पंचनामा के उसकी माॅ को सुपुर्द किया गया। 
        लडकी की माॅ शशिकुॅवर द्वारा आरपीएफ के द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की प्रषंसा की गई।

Comments