भानपुरा सुनील माली
भानपुरा में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल छोटा /बड़ा महादेव इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. खासकर वीकेंड पर हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.वे यहां की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. बता दें कि बड़ा महादेव क्षेत्र इन दिनों पूरी तरह से हरियाली की चादर ओढ़े हुए है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यही कारण है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित आसपास के विभिन्न स्थानों से पर्यटक बड़ी संख्या में इन दिनों बड़ा महादेव पहुंच रहे हैं. इसके चलते यह प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुजजार दिखाई दे रहा है.यहा पर मंदिर में स्थित शिवलिंग पर गिरता जल, पहाड़ियों से बहते झरने,कुंड,चारों तरफ से अरावली पर्वतमाला से घिरी हरियाली पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। बरसात के मौसम में तो इसका नजारा देखते ही बनता है. हरियाली की चादर ओढ़े यहां की हसीन वादियां और इन वादियों में कहीं पहाड़ों को चीरता हुआ सुंदर झरना दिखाई देता है, तो कहीं गहरी खाइयां पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
Comments
Post a Comment