*ढाबला, बालोदा, चचावदा, ढलमु क्षेत्र टापू बने*।💥💥
*यातायात व्यवस्था हुई ठप*👈🚌🚔🚛🚖🚑🚕🌧🌧
क्षेत्र के गांधी सागर बांध प्रभावित क्षेत्र ढाबला, बालोदा, चचावदा,गारियाखेडी, देवरिया आदि गांव भारी वर्षा से टापू में तब्दील हो गए, इनका सड़क संपर्क पूरी तरह से टूटा हुआ है, यात्री बसें एवं वाहन दोनों किनारों पर खड़े हैं ,सबसे बड़ी बात यह है कि स्थानीय स्तर पर ग्रामीण उन रुके हुए वाहनों में व्यक्तियों को खाना व चाय उपलब्ध करवा रहे हैं ,तथा लोगों को अपने अपने गांव में ठहराया हुआ है, क्षेत्र के गारियाखेडी पुल, देवरिया, आनंदी पूरा, खजूरी रुंडा, आदि पुलों पर पानी होने से वाहन फंसे हुए हैं, स्कूली बच्चों की बसें जहां खड़ी है, वहीं पर रुकी हुई है, कुछ बसें देथली में रुकी हुई है,देथली बुजुर्ग में भी रुके हुए बच्चों के भोजन की व्यवस्था स्थानीय ग्रामीणों ने ही की है, एवं उन्हें ठहरने की व्यवस्था भी की गई है,। इसी प्रकार गारियाखेडी रुके हुए यात्रियों के लिए स्थानीय स्तर पर ही भोजन की व्यवस्था करने के लिए कहा है,
क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जेतराम पाटीदार ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति बीमार भी हो जाए तो उसे अस्पताल तक नहीं ले जा सकते।, शामगढ़, मेलखेडा , गरोठ का इन गांवों से संपर्क टूट चुका है, वर्ष 2010 में जब सड़क निर्माण हो रहा था तब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को अनेक बार निवेदन किया गया की पुलियाओं की ऊंचाई बढ़ाई जाए, परंतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बड़ी पुलिया बनाने का प्रावधान नहीं होने से पुलीयाए बड़ी नहीं बनाई गई!!
फल स्वरूप अनेक बार वर्षा ऋतु में ऐसी ही स्थितियों का सामना क्षेत्रवासियों को करना पड़ता है, बालोदा के सरपंच देवेंद्र सिंह चंद्रावत में बताया कि क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप है, इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस,
रक्षाबंधन का पर्व भी ग्रामों में मनाया गया, कई ग्रामों में शिक्षक क्षेत्र में उन्हीं गांव में रुके हुए हैं, वर्षा से रक्षाबंधन में भी फीका पन नजर आया, वहीं कई बहनें अपने भाइयों के घरों तक भारी वर्षा के कारण नहीं पहुंच पाई,देथली बुजुर्ग में बीते 14 घंटों में करीब 7 इंच वर्षा रिकॉर्ड की गई, कल भी बारिश रिकॉर्ड की गई थी, यह समाचार लिखे जाने तक देथली बुजुर्ग में ही करीब 13 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।
कुछ मकानों की दीवारें गिरने की सुचना व क्षेत्र के सभी खाल, नाल एवं नाले उफान पर हैं।
Comments
Post a Comment