भारी बारिश की चेतावनी गांधी सागर गेट कभी भी खोले जा सकते हैं*

*भारी बारिश की चेतावनी गांधी सागर गेट कभी भी खोले जा सकते हैं*


*मंन्दसोर:-* मोसम विभाग की चेतावनी के चलते गांधीसागर बांध के गेट खुलने की प्रक्रिया की तैयारियां विभाग ने शुरु कर दी है
वर्तमान गांधी सागर का वाटर लेवल 1308 .70 होने पर जल संसाधन विभाग पूरा अलर्ट हो चुका है  लेकिन डेम प्रभारी से हुई चर्चा अनुसार उन्होंने बताया कि अभी 30 हजार क्यूसेक  पानी की आवक है कुछ ही समय में पानी की आवक को देखते हुए गेट खोले जा  सकते हैं गांधी सागर जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी ने बताया की मोसम विभाग से भारी बारिश की चेतावनी के चलते अभी वर्तमान में 1310 के
लेवल पर गेट खोलना अनिवार्य है क्यूसेक की आवक के चलते गेट खोले जा सकते हैं हमारी ओर से पूरी तैयारियां कंप्लीट है निरंतर बारिश का दौर उज्जैन संभाग में जारी है कभी भी पानी के आवक संभावना रही तो गेट खोल दिए जाएंगे।

Comments