*ग़ांधीसागर सड़क मार्ग पर पहाड़ का मलबा गिरने से यातायात बाधित*
भानपुरा से गांधीसागर,रामपुरा,नीमच को जोड़ने वाले प्रमुख सड़क मार्ग पर बारिश के चलते पहाड़ का मलबा गिरने से यातायात फिलहाल बन्द कर दिया है।प्रशाशन की टीम मौके पर पहुँच चुकी है,मलबे को हटाने का कार्य जारी है।
उम्मीद है,दोपहर तक मार्ग को शुरू कर दिया जाएगा।
उम्मीद है,दोपहर तक मार्ग को शुरू कर दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment