संभाग सीनियर कबड्डी में छात्र छात्रों का हुआ चयन

*संभाग सीनियर कबड्डी में छात्र छात्रों का हुआ चयन*
 *भानपुरा सुनील माली*
 मंदसौर -गरोठ निप्र नगर में 7 वर्षों से संचालित
संस्कार वैली हा. सेकेंडरी स्कूल  के चार छात्र छात्राओं विशाल पाटीदार, आशुतोष पाटीदार
, रागिनी पाटीदार, जया पाटीदार
का कब्बडी संभाग के लिये हुआ  चयन जो कि 7 व 8 अगस्त को आलोट में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे पहली बार विद्यालय के छात्र विशाल पाटीदार को मंदसौर कबड्डी  टीम के कप्तान बनने का अवसर मिला सभी छात्रों को स्कूल प्राचार्य राजेश जी पाटीदार ,स्कूल संचालक दुलीचंद जी पाटीदार एवम संस्कार स्पोर्ट्स ओर खेल शिक्षक  तरुण लोहार ,आरती चौहान, वह विद्यालय परिवार ने बधाई दी।

Comments