मिनरल वाटर सप्लायर्स की दुकानों का दल ने किया निरीक्षण

**मिनरल वाटर सप्लायर्स की दुकानों का दल ने किया निरीक्षण* 

 *पेयजल के सैंपल जांच के लिए भेजें** 

मन्दसौर 6 जुलाई 19/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निर्देश से मिनरल्स वाटर सप्लायर्स की दुकानों का तहसीलदार, नगर पालिका, पीएचपी विभाग द्वारा सामूहिक रूप से मिनरल वाटर सप्लायर्स की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए पीएचई विभाग को भेजे गए।
जांच के पश्चात पानी दूषित पाए जाने पर संबंधित सप्लायर्स पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मिनरल वाटर सप्लायर की दुकान पर आरओ लगा है या नहीं है, किस स्थिति में आरओ चल रहा है। आरो की साफ-सफाई प्रतिदिन होती है या नहीं। परिसर के आस-पास गंदगी एवं साफ सफाई की व्यवस्था समय-समय पर होती है या नहीं। समय-समय पर सप्लायर्स पानी उपलब्ध कराते हैं या नहीं। पानी के अंदर पर्याप्त केमिकल्स का स्तेमाल किया जाता हैं या नहीं। पर्याप्त मात्रा में केमिकल है या नहीं।
पानी की टेस्टिंग समय-समय पर होती है या नहीं। पानी रखने की केनो की क्या स्थिति है। आरओ का मेम्ब्रेन कितने समय में बदलते हैं, आदि की विस्तार से जांच की गयी। जांच के दौरान मन्दसौर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पीएचई विभाग का जांच दल, नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित है। इसके साथ ही इन सप्लायर से नगरवासियों को जो पेयजल उपलब्ध हो रहा है। उसका नमूना भी एकत्रित किया गया।

Comments