भानपुरा वन विभाग के अमले ने दो आरोपियों को पकड़ा

भानपुरा सुनील माली 

भानपुरा तहसील के वन्य क्षेत्र कातना के पास बीती रात वन विभाग के अमले ने दो आरोपियों क्रमशः मुकेश पिता मांगीलाल नायक निवासी पांगा तहसील भानपुरा उम्र 35 वर्ष एवं नंदलाल पिता मांगीलाल उम्र 40 वर्ष निवासी हनुमान खेड़ा पांगा को एक मृत खरगोश के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक 12 बोर की बंदूक भी जप्त की गई है। भानपुरा वन रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि बीती रात उपरोक्त आरोपी गश्त के दौरान पकड़े गए है। इनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 3 39 व 50 एवं 51 के तहत कार्रवाई की जा कर, माननीय न्यायालय में आरोपियों को आज दिनांक 5 अगस्त को पेश किया जा रहा है।

Comments