*मंदसौर के सेमलिया हिरा में बनी छोटी पुल लोगो के लिए कई तरह की परेशानी खड़ी कर रही हैं*
जिस तरह से मध्य प्रदेश में लगातार मानसून सक्रिय हुआ हैं उससे कई लोगो की जान तक आफत में आ गई जी हा मंदसौर के सेमलिया हिरा में बनी छोटी पुल लोगो के लिए कई तरह की परेशानी खड़ी कर रही हैं,
स्कूली छात्रो से लेकर बड़े लोगो तक पुल पर पानी होने के कारण भी पुलिया पार करने पर मजबूर हैं ऐसे में आज पुलिया पर पानी होने की वजह से एक बाईक सवार ने जब पुल पार करना चाहा तो संतुलन बिगड़ जाने से बाईक समेत पुलिया से निचे गिर गए जिसमे प्रभुलाल माली को वहा खड़ी भीड़ द्वारा सुरक्षित बहार निकाल लिया गया लेकिन बाईक बह गई जिससे लोगो ने पानी में उतरकर रस्सी के सहारे बाईक ढूंढने की कोशिस की लेकिन बाईक नही मिल पाई..
जिसमे ग्रामीण विनोद मालवीय ने बताया हैं की पुलिया छोटी होने के कारण बड़ी परेशानी होती हैं प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए नहीं तो कभी भी यहाँ बड़ा हादसा हो सकता हैं...!
Comments
Post a Comment