*जे. सी. पी. से रेश्क्यु कर चार को निकाला*
*शामगढ-सुनील माली*
मंदसौर जिले की शामगढ़ के करिब सालरिया गांव में कल शाम को लगातार हो रही तेज बारिश के चलते चार लड़के जानवर चराने जंगल में गए थे वह एक खाल के तेज बहाव के कारण दूसरे छोर पर फस गए उन्होंने गांव वाले को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी गांव वालों ने तुरन्त पास में चल रहे कार्य में जेसीबी कुछ ही दूरी पर कार्य कर रही थी उसको गांव के लोगों द्वारा ले जाकर जेसीबी द्वारा रेस्क्यू कर चारों गाय चराने वाले युवक को दुसरे छोर पर बाहर निकाला गया
हम लोग सुबह को अपने जानवर लेकर जंगल में चराने गए थे शाम को जब वापस आने लगे तो देखा कि खाल तेज बारिश के कारण खतरनाक तरीके से बह रहा है हमने गांव वालों को फोन लगाया फिर उन्होंने हमें रेस्क्यू करके निकला है
Comments
Post a Comment