शामगढ:- मुंबई से चलकर फिरोजपुर जाने वाली 19023 यात्री गाड़ी में सुवासरा और शामगढ के मध्य रेलवे पोल क्रमांक 782/10 जूनापानी गांव के करीब रेलवे लाइन क्रॉस करते समय एक बाइक टकराकर इंजन में फंस गई बाइक सवार बाइक छोड़ कर भाग गया ।
बाइक क्रमांक mp42mh-9082 है। जो बाइक किसी किशन सिंह परिहार गांव झालरा तहसील बडौद जिला शाजापुर के नाम रजिस्टर्ड हैं। बाइक ट्रैन से टकराकर इंजन में फंस गई जिससे ट्रैन लगभग 25 मिनिट जंगल मे खड़ी रही। गार्ड के कहने पर ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री और पार्षद रईस अब्बासी और अन्य यात्रियों ने मिलकर ड्राइवर और गार्ड की मदद से इंजन में फंसी बाइक निकली। गार्ड का नाम वेद प्रकाश शर्मा था ट्रैन के लोको पायलट का नाम सुखराम मीणा ।
ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला। ट्रैन बेपटरी नही हो पाई ड्राइवर द्वारा एमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को कंट्रोल किया। ड्राइवर द्वारा शामगढ SS को मेमो दिया गया और बाइक आरपीएफ के सुपुर्द की गई।।
Comments
Post a Comment