जिले मैं 88 मार्ग, 7 पुल, 112 पुलियाएं क्षतिग्रस्त, 3099 लाख की हुई क्षति

*जिले मैं 88 मार्ग, 7 पुल, 112 पुलियाएं क्षतिग्रस्त* , *3099 लाख की हुई क्षति* 

मंदसौर 19 सितम्बर 19/ जिले में कुल 88 मार्गो का 79.25 किमी भाग क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसमें लगभग 1534.20 लाख रूपये की क्षति हुई है। डिगाव बसई, मंदसौर, सीतामऊ तथा पिण्डा गुर्जरबर्डिया मार्ग पर वर्तमान में यातायात बंद है। कुल 7 पुल क्षतिग्रस्त हुए है जिसके कारण लगभग 1138.43 लाख रूपये की क्षति हई है। दो पुल चौमेला तथा डिगावं बसई मार्ग के शक्करखेड़ी ग्राम पर अत्यधिक क्षति के कारण यातायात बंद है जिसे शीघ्र प्रारम्भ नहीं किया जा सकता। स्थायी यातायात चालु करने हेतु स्वीकृती उपरांत लगभग 6 माह का समय लग सकता है। कुल 112 पुलियाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं जिसके कारण लगभग 427.10 लाख रूपये की क्षति हुई है, जिसमें 10 पुलियाओं के कारण यातायात बाधित है, जिस पर 10 दिवस में अस्थायी रूप से यातायात चालु कर दिया जावेगा।

Comments