मंदसौर जिले मे लगातार हो रही तेज बारिश से ‌सभी जगहो पर मची हा हा कार

*मंदसौर जिले मे लगातार हो रही तेज बारिश से ‌सभी जगहो पर मची हा हा कार*
*भानपुरा सुनील माली*

 अधिकांश ग्रामो मैं बनी पुलिया  के ऊपर जा रहा पानी आसपास के गांव का संपर्क टूटा

    ‌ 

   मंदसौर जिले  मे हो रही लगातार  तेज बारिश के चलते मंन्दसोर शक्करखेडी,    बिशनिया,  नाहरगड,  बिल्लोद,  खेताखेडा,  रहीमगड,  बसई,  सुवासरा आदी मार्गो का यातायात आवागमन पुर्ण रुप से बंद है साथ ही साथ अधीक बारिश की वजह से कही ग्रामो का सम्पर्क भी टुट चुका हे व बहुत से स्थानो पर हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया व  बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के कारण कच्चे मकान पुर्ण रुप से गिर गये हे ईस को लेकर उनमें रहने वाले लोगों को उचीत स्थानो पर भेज दिया गया है 
बसई की पुलिया के ऊपर पानी पहुंच चुका है 
  पानी की अत्यधिक मात्रा से गांधी सागर बांध के 19 ही गेट खोल दिए गए हैं जिससे
 बिशनिया बाजखेडी‌  के अन्तर्गत ग्राम
शक्करखेडी जवानपुरा आवरी आदी ग्रामो के पास से होकर गुजर रही मां चम्बल मैय्या मे लगातार बारिश की वजह से प्रतीदिन से भी ज्यादा आज नदी‌ का जल स्तर लगातार बढ़ते हुवे गाव की तरफ अपना रुक बदल रहा हे भानपुरा में रेवा नदी अपने पूर्ण उफान पर पुलिया से कुछ ही फीट नीचे है पानी वहीं दूसरी और मल्हारगढ़ में चारों ओर पानी पानी हो गया इसके चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पानी में खड़े रहकर अजान पढ़ी गई वो खुदा से दुआ की गई कि पानी जल्द से जल्द बंद हो जाए

Comments