गाँधीसागर बाँध का साठ बर्षो बाद हुआ कड़ा . परिक्षण- कम होने लगा गाँधीसागर बांध का जलस्तर लगभग 1314.50 के करीब पहुंचा ।
पेनस्टॉक से पानी निकलना हुआ बंद।म०प्र० पॉ ० ज० क० द्वारा पॉवर हाऊस से डिजल पंप लगाकर पानी निकालने की तैयारियाँ की जा रही। बॉध क्षेत्र मे आम जन एवं वाहनों कीआवाजाही व्यवस्थाओं को बनाएं रखने के लिए,रेंलिंग के क्षतिग्रस्त होने एवं लैंड स्लाईड की वजह से पूर्णतः बंद ।
रेलिंग वही क्षतिग्रस्त हुुई जो विगत वर्षो में वाहन दुर्घटना या अन्य कारण से क्षतिग्रस्त हुई थी।"हमारा ड़ेम हमारा अभिमान" कहे तो अतिशयोक्ति नही होगी।चंबल माता कि असीम कृपा से इतना बड़ा संकट टल गया।अधिकारियो ने चेन की सॉस ली।
पेनस्टॉक से पानी निकलना हुआ बंद।म०प्र० पॉ ० ज० क० द्वारा पॉवर हाऊस से डिजल पंप लगाकर पानी निकालने की तैयारियाँ की जा रही। बॉध क्षेत्र मे आम जन एवं वाहनों कीआवाजाही व्यवस्थाओं को बनाएं रखने के लिए,रेंलिंग के क्षतिग्रस्त होने एवं लैंड स्लाईड की वजह से पूर्णतः बंद ।
रेलिंग वही क्षतिग्रस्त हुुई जो विगत वर्षो में वाहन दुर्घटना या अन्य कारण से क्षतिग्रस्त हुई थी।"हमारा ड़ेम हमारा अभिमान" कहे तो अतिशयोक्ति नही होगी।चंबल माता कि असीम कृपा से इतना बड़ा संकट टल गया।अधिकारियो ने चेन की सॉस ली।
Comments
Post a Comment