भानपुरा हॉस्पिटल में है विभिन्न व्यवस्था एक बार आप जरूर देखें



भानपुरा हॉस्पिटल में है विभिन्न व्यवस्था
भानपुरा शासकीय अस्पताल  चल रहा राम भरोसे
भानपुरा सुनील  माली


भानपुरा नगर में स्थित शासकीय अस्पताल चल रहा राम भरोसे अधिकारी व संबंधित अधिकारी सो रहा है कुंभकरण की नींद
अभी-अभी मंदसौर जिला बाढ़ के हालात से पूरी तरह उठा ही  नहीं वहीं दूसरी ओर कई सालों से चली आ रही समस्या का अभी तक भी कोई  समाधान नहीं हुआ भानपुरा तहसील मैं एक शासकीय अस्पताल है
जिसमें मात्र एक या दो डॉक्टर का स्टाफ है जो भी कभी-कभी समय पर उपलब्ध नहीं रहते हैं वह कोई इमरजेंसी केस आ जाए तो उसको देखते ही तुरंत रेफर लिख देते हैं या उसके प्राथमिक उपचार की भी कोई व्यवस्था नहीं की जाती वही अभी बरसात के समय में नगरवासी बीमारियों से पीड़ित है व दूसरी और गर्भवती महिलाओं का प्रसव इसी अस्पताल में कराया जाता है
डिलीवरी होने के बाद महिलाओं को अपने अपने बेड़  दिए जाते हैं तथा महिलाएं दो-तीन दिन रहती है लेकिन उन महिलाओं के लिए पंखे की कोई व्यवस्था नहीं है छोटे-छोटे बच्चे जिन्हें अभी दुनिया में आय दो-चार दिन हुआ है व इस अस्पताल में रहकर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं एक हॉल में 10 -12 बेड और पंखे मात्र 3 जिसमें से भी एक चालू आखिर जनता करे तो क्या करें

Comments