भानपुरा बी ए कॉलेज व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए लगाए ताले एबीवीपी ने अनिश्चितकाल के लिए महाविद्यालय को किया बंद
भानपुरा बी ए कॉलेज व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए लगाए ताले एबीवीपी ने अनिश्चितकाल के लिए महाविद्यालय को किया बंद
भानपुरा बी .ए . कॉलेज में बैठक व्यवस्था के लिए पूर्व में ज्ञापन प्राचार्य के नाम दिया गया जिसमें अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई विद्यार्थी कक्ष के बाहर बैठने पर मजबूर है कालेज में बैठक व्यवस्था शौचालय व्यवस्था और ना ही पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है
महाविद्यालय में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है साथ ही छात्राओं को शौचालय की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है अंतर महाविद्यालय में बीए थर्ड ईयर वाले छात्र-छात्राओं को कक्षा में ना होने के कारण कक्षा भी नहीं लगा पा रही है और महाविद्यालय में लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है और महा विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं द्वारा स्थाई पहचान की मांग की गई
गरोठ भानपुरा विकास खंड संयोजक सौरव विश्वकर्मा ने प्राचार्य कक्ष में ताले लगाए कालेज में समस्या नहीं बल्कि समस्याओं में कालेज और जल्दी निराकरण नहीं हुआ तो विद्यार्थी सड़कों पर उतरेंगे
छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य कक्ष में जाकर प्राचार्य की कुर्सी पर लापता गुमशुदा मिलने पर ₹51 का इनाम दिया और छात्र-छात्राओं द्वारा प्राचार्य की कुर्सी पर लापता का पर्चा चिपकाया गया और प्राचार्य कक्ष व अन्य कक्ष को ताला लगाकर अनिश्चितकाल के लिए महाविद्यालय को बंद करवाया गया विद्यार्थियों द्वारा नारेबाजी की गई और इसमें प्रमुख रूप से गरोठ भानपुरा विकास खंड संयोजक सौरव विश्वकर्मा कॉलेज अध्यक्ष दयाराम गुर्जर, मनीष राठौर, गौरव पहाड़िया, प्रदीप भाना, दिनेश बंजारा, पुष्पा मेंहर भावना टेलर, साक्षी चौहान, विमला माली, जितेंद्र सिंह आदि छात्र छात्र उपस्थित थे
Comments
Post a Comment