*भानपुरा नगर परिषद के जिम्मेदारी नागरिक सो रहे कुंभकरण नींद*
*भानपुरा सुनील माली*
भानपुरा नगर परिषद में 15 वार्ड हैं जिनसे मिलकर य परिषद बनी हुई है किंतु परिषद के जिम्मेदार पदाधिकारी अपना पद प्राप्त करने के बाद इन वार्ड वासियों की तकलीफों से कोई मतलब नहीं रखते उन्हें बस अपनी रोटियां सेकने से मतलब है नगर में कुछ गलियां ऐसी है जो नगर के स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रही है फिर भी इन पर परिषद का कोई ध्यान नहीं वहीं दूसरी और अब बरसात के समय में अंधेरा जल्दी हो जाता है और वार्डों में स्टेट लाइट के चालू होने का कोई ठिकाना नहीं वार्ड वासियों द्वारा संबंधित व्यक्ति को अवगत कराने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती और अंधेरों में रोज व्यक्ति गिरते पड़ते रहते हैं इन्हें कहा जाए तो यह करते हैं हां मैं बोल रहा हूं..... अब हम बात कर रहे हैं वार्ड नंबर 3 की जहां एक गली तो ऐसी है जहां दिन हो या रात वहां से निकलना मतलब बीमारियों को अपने साथ घर ले जाना वहीं दूसरी और वार्ड नंबर 3 के कुम्हार मोहल्ले में करीब 15 दिनों से स्टेट लाइट नहीं जल रही है वार्ड वासियों द्वारा संबंधित व्यक्तियों नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि को अवगत कराने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती बस आश्वासन दिया जाता है कि हां मैं बोल रहा हूं हां मैं बोल रहा हूं... अगर इसी प्रकार के आश्वासन देना है तो आप फिर 2 महीने बाद इन्हीं वार्ड में घूमेंगे और अगर फिर जनता कहेगी हां देख लेंगे हां देख लेंगे....
आप सभी को अब बहुत सख्ती से कदम उठाने होंगे वह अपनी समस्या से सभी को अवगत कराना होगा अगर कोई नहीं सुनता है तो सोशल मीडिया का उपयोग कर संबंधित व्यक्तियों की नींद उड़ाने का पूरा प्रयास करें
Comments
Post a Comment