प्राचार्य ओमप्रकाश पुरोहित द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कमरा देने से मना करने पर अभाविप ने प्राचार्य का पुतला जलाया
*प्राचार्य ओमप्रकाश पुरोहित द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कमरा देने से मना करने पर अभाविप ने प्राचार्य का पुतला जलाया*
भानपुरा सुनील माली
भानपुरा शासकीय महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के लिए पूर्व में दिए गए ज्ञापन का असर ना शासन और नहीं प्रशासन पर हो रहा है 5 दिनों से महाविद्यालय की कक्षाऐ बंद है और जब तक विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान ना हो जाए महाविद्यालय बंद ही रहेगा विद्यार्थियों द्वारा प्राचार्य एवं कलेक्टर सभी के नाम पूर्व में ज्ञापन दिए गए फिर भी प्रशासन की ओर से उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई अगर विद्यार्थियों की समस्या का समाधान ना होता हो तो विद्यार्थी और विद्यार्थी परिषद द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी
समस्त जवाबदारी शासन और प्रशासन की रहेगी
समस्त जवाबदारी शासन और प्रशासन की रहेगी
गरोठ भानपुरा विकास खंड संयोजक सौरभ विश्वकर्मा ने बताया कि महाविद्यालय 5 दिनों से बंद है शासन प्रशासन सुस्त अवस्था में बैठा हुआ है विद्यार्थियों को बैठने की व्यवस्था में इतना समय लग रहा है अगर कल समस्या का समाधान नहीं होता है विद्यार्थी और विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन व प्रशासन की रहेगी
महाविद्यालय अध्यक्ष दयाराम गुर्जर ने कहा कि इतना सा छोटा काम ही प्रशासन नहीं कर पा रही को विद्यार्थियों का क्या काम कर सकती है
उपस्थित मनीष राठौर ने भी अपनी बात रखी विद्यार्थियों को बहुत समस्या आ रही है मुझे ऐसा लगता है प्रशासन सोया हुआ है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य का पुतला जलाया जिसमें प्रमुख रुप से गरोठ भानपुरा विकास खंड संयोजक सौरभ विश्वकर्मा महाविद्यालय प्रमुख दयाराम गुर्जर, मनीष राठौर, देवीलाल बंजारा, पायल मीणा, पूजा सेन, पुष्पा मेहर, दीक्षा राजपूत, सपना परमार, भावना टेलर, विशाखा मेवाड़ा, साक्षी चौहान, सोना अहीर, ज्योति गोस्वामी सभी छात्र छात्रा उपस्थित थे
Comments
Post a Comment