भानपुरा में भारी बारिश के चलते बड़े महादेव में धसी जमीन,बड़े-बड़े पत्थर भी सरके

*भानपुरा में भारी बारिश के चलते बड़े महादेव में धसी जमीन,बड़े-बड़े पत्थर भी सरके*
*भानपुरा(मप्र)* 
भयंकर बारिश के चलते भानपुरा में जनजीवन पूर्ण रूप से अस्त व्यस्त हो गया। ऐसे में नहर खोलने के चलते नदी नालों में उफान आ गया। नगर की जीवनदायिनी रेवा नदी बडी पुलिया से 2 फिट उपर बह निकली।वही पूरे वेग से इस बहती रेवा नदी को देखने स्थानीय लोग बड़ी संख्या में पहुचे।जानकारी के अनुसार निचली बस्तियों व गली मोहल्लों में घुटने घुटने तक पानी भर जाने से रहवासियों व दुकानों के नीचे बने बेसमेंट मे पानी भर जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।जिससे नगर परिषद के कई अव्यस्थित निर्माण कार्यो को पोल भी खुली।
साथ ही कई निचली बस्तियों में पानी भर जाने से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। आसपास के कई गांवों में घरों में पानी घुस जाने से खाने पीने की सामग्रियां पूर्ण रूप से गीली हो जाने से खाने पीने का संकट खड़ा हो गया। साथ ही नगर से 2 किमी दूर स्थित पर्यटन स्थल बड़ा महादेव में शनिवार रात्रि को हुई भारी बारिश के चलते आक्रमक रूप से गिरते झरने ने नीचे सब कुछ तहस नहस कर दिया।कई जगह सड़को के नीचे की जमीन धस गई,तो बड़े बड़े पत्थर भी सरककर 15 से 20 फिट आगे तक आ गए।और नीचे बने टिन शेड तो जमीदोज हो गए।इस जगह बरसे मेघों ने तो इस प्राकृतिक स्थल पर भारी तबाही मचाई।

Comments