भानपुरा नगर के सबसे बड़े समाज कुमरावत तंबोली समाज के आराध्य देवपुरुष केशुबावजी महाराज का पांच दिवसीय महोत्सव के आयोजन का हुआ शुभारंभ
भानपुरा(मप्र)
भानपुरा नगर के सबसे बड़े समाज कुमरावत तंबोली समाज के आराध्य देव पुरुष केशुबावजी महाराज का पांच दिवसीय महोत्सव के आयोजन का शुभारंभ ९ अक्टूबर बुधवार को हुआ। आराध्य देव केशुबावजी महाराज की आकृति बनाई जाकर पांच दिनों तक तंबोली मोहल्ले में उत्सवी माहौल के बीच शरद पूर्णिमा तक केशुबावाजी की प्रतिदिन तंबोली मोहल्ले में रात्रि में पूरी आस्था व धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। गुरुवार को दशहरा पर्व के दूसरे दिन छोटा महादेव मार्ग स्थित तंबोली समाज की कुलदेवी नागर माता तीर्थ धाम पर सायंकाल समाज की महिलाओं पुरुषों समाजजनों की भारी उपस्थिति के बीच जयकारों के साथ देव पुरुष केशु बावजी महाराज की करीब 6 फीट ऊंची बांस तुलसी मरवाह एक प्रकार के सुगंधित पौधे आदि वनस्पतियों से परंपरा अनुसार प्रतिमा को दूल्हे के रूप में आकार दिया गया। एवं महाआरती के बाद रात्रि करीब 9 बजे जयकारो ,बैंड बाजा ढोल एवं आतिशबाजी के साथ केशुबावजी महाराज की प्रतिमा को नागर माता तीर्थधाम से रामपुरा गेट परिसर तक लाया गया। यह अखाड़े के पहलवानों द्वारा जोरदार ढोल की गूंज के बीच हैरतअंगेज करतब दिखाए। रात्रि करीब 12 बजे बाद केशुबावजी महाराज को धूमधाम के साथ रामपुरा गेट से तंबोली मोहल्ला स्थित समाज के श्री राम मंदिर धूमधाम के साथ ले जाया गया। तंबोली समाज अध्यक्ष कैलाश मांदलिया, मोहनलाल मरमट, पन्नालाल भाना, रघुनंदन बंबोरिया,हरिकृष्ण मरमट आदि ने बताया कि पांच दिवसीय केशुबावजी महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होगे।जिसमें भजन संध्या, छोटे बच्चों के धार्मिक भजनों का रंगारंग कार्यक्रम, केशुबावजी महोत्सव के अंतर्गत नगर में तंबोली समाज की भव्य शोभायात्रा, शरद पूर्णिमा को समाज जनों के भारी जनसैलाब के बीच केशुबाव जी महाराज का विवाह संपन्न करवाया जाएगा।
Comments
Post a Comment