पीथमपुर में एक व्यक्ति ने दी ईमानदारी की मिसाल ।

पीथमपुर में एक व्यक्ति ने दी  ईमानदारी की मिसाल 
पीथमपुर में प्रदीप सोलंकी एक होटल पर कुछ कार्य से गये थे जहाँ किसी कारणवश उनका मोबाइल गिर गया । लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल को वहाँ से प्राप्त किया गया लेकिन सिर्फ एक फ़ोन लगाने  पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल उठाकर उनका
मोबाइल वापस लाकर दिया । 
पीथमपुर जैसे क्षेत्र में जहाँ रात्रिकालीन समय में लोगो को अज्ञात रास्तो से निकलने में भय लगता है । उस क्षेत्र में वहाँ रह रहे जबलपुर के एक व्यक्ति ने ईमानदारी की मिसाल पेश की ।
प्रदीप सोलंकी द्वारा उनका धन्यवाद किया गया ।

Comments