*💥गरोठ कोषालय मे शुक्रवार को जमा हुए भक्तो द्वारा माँ दुधाखेडी को अर्पित चांदी एवं सोने के आभूषण*
------------------------------------------------------
*💥सोना 1 किलो 905 ग्राम तो चांदी 2 क्विंटल 31 किलो 909 ग्राम कोषालय मे सीलबंद*
*श्री दुधाखेडी माताजी*
*(गरोठ-भानपुरा)*
क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम आस्था के केंद्र श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर मे भक्तो के द्वारा अर्पित किए जाने वाले चांदी एवं सोने धातु के आभूषणों को गरोठ तहसील कोषालय मे जिला कलेक्टर मंदसौर मनोज पुष्प ,मंदिर प्रबंधक समिति अध्यक्ष एस. डी.एम गरोठ के.सी.ठाकुर के आदेशानुसार मंदिर प्रबंधक सचिव प्रभारी तहसीलदार भानपुरा राकेश यादव की उपस्थित उनके द्वारा हस्ताक्षर कर सील लगाकर पेटियों मे ताला लगाकर सोने के आभूषण एवं चांदी की ईटो ,सिक्को एवं अन्य चांदी आभुषण को सुरक्षित शुक्रवार को रखवा दिया गया है।
अधिक जानकारी देते हुए मंदिर कर्मचारी पंडित.ब्रजेश शर्मा ने बताया कि...
गत दिनों बुधवार, गुरुवार को जो चांदी की नवीन 13 ईंटे तैयार की गई थी उन्हें भी सुरक्षित गरोठ कोषालय मे शुक्रवार को अधिकारिक आदेश पर जमा करवा दिया गया है।
वर्तमान मे आज तक कि गरोठ कोषालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल चांदी की नग 24 ईंटे जिनका वजन 227.825 कि. ग्राम, चांदी के बिस्किट एवं चांदी जैसी धातु का कुल वजन 2 किलो 484 ग्राम, चांदी के सिक्के कुल नग 80 का वजन 1 किलो 600 ग्राम है।
इस प्रकार अंतिम वजन चांदी एवं चांदी जैसी धातु के वजन 231 किलो 909 ग्राम एवं सोना एवं सोने जैसी धातु का वजन 1 किलो 905 ग्राम कुल अपशिष्ट धातु 6 किलो 695 किलोग्राम (जो ईंटे तैयार करने मे निकला) जो गरोठ कोषालय मे अब सुरक्षित है।
आभूषण को सुरक्षित करते समय गरोठ ट्रेजरी आफिसर गायरी, ग्राम पटवारी दुधाखेडी रवि शर्मा,दुधाखेडी माताजी मंदिर लेखापाल नरेंद्र शर्मा, मंदिर कर्मचारी घनश्याम नाथ,पप्पू नाथ योगी, नारायण मेघवाल मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment