दुकानदार ने ज्यादा पैसे वसूले तो करें इस टोल फ्री नंबर पर शिकायत,181 जारी किया गया नंबर

Lock down:
दुकानदार ने ज्यादा पैसे वसूले तो करें इस टोल फ्री नंबर पर शिकायत,181 जारी किया गया नंबर
भोपाल(मप्र)
कोरोना वायरस के संक्रमण की आपदा के बीच आवश्यक वस्तुओं की कालाबाज़ारी रोकने के लिए राज्य सरकार कड़े कदम उठा रही है. सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किए हैं.अगर कोई दुकानदार कालाबाज़ारी कर रहा है या किसी चीज की ज़्यादा कीमत वसूलता है,तो फौरन इस नंबर पर शिकायत की जा सकती है.सरकार ने हैंड सैनिटाइजर और मास्क को आवश्यक वस्तुओं में शामिल करते हुए सूची जारी की है.साथ ही सभी जिलों के कलेक्टर को सख्त निर्देश दिया है कि वो ज़रूरी चीजों की कमी ना होने दें. लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखी जाए.प्रमुख सचिव (खाद्य-नागरिक आपूर्ति) शिवशेखर शुक्ला ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी किया है,वो देखें कि लॉकडाउन की अवधि में रोजमर्रा के उपयोग की ज़रूरी चीजों की सप्लाई रुके नहीं.साथ ही लगातार आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और कीमतों की नियमित समीक्षा और निगरानी के लिए भी कहा गया है. आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी के संबंध में शिकायत के लिये टोल फ्री नंबर 181 जारी किया गया है. इस नंबर पर आम लोग जमाखोरी या तय कीमत से ज्यादा वसूल करने वालों की शिकायत कर सकेंगे.
*ये है आवश्यक वस्तुओं की लिस्ट*
इन चीजों की सूची भी जारी की गयी है जिनका उपयोग लोग रोज करते हैं. चावल, गेहूँ, आटा, चना दाल, तुअर दाल, उड़द दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, शक्कर, दूध, मूंगफली तेल, सरसों तेल, वनस्पति, सोया तेल, सूरजमुखी तेल, पामतेल, गुड, चायपत्ती, नमक, आलू, प्याज और टमाटर को सरकार ने आवश्यक सूची में शामिल किया है. इसके साथ ही 30 जून तक के लिये मास्क और हैंड सेनिटाइजर को भी आवश्यक वस्तुओं में शामिल किया गया है.

Comments