जहाँ पूरा विश्व आज लॉक डाउन हैओर घर बैठे कोई ताश खेलकर टाइम निकल रहा है तो कोई टीवी देख कर सुवासरा नगर के रहने वाले संभव ने इसी समय का सदुपयोग करके 1 रुपये के सिक्कों से नया कीर्तिमान रच दिया संभव 3 मिनिट 32 सेकंड तक शंख बजाने में वर्ल्ड रेकॉर्ड बना चुका है अब एक ओर नया रिकॉर्ड घर बैठे 1 रुपये के सिक्कों से बना डाला संभव ने 1 रुपये के सिक्को से 15 से. मि .की स्केल पर 30 सेकंड में 30 सिक्के का टावर बना कर नया कीर्तिमान बना डाला जहाँ एक ओर पूरा विश्व लॉक डाउन के कारण थम से गया है वही घर बैठे मन्दसौर जिले का नाम दूसरी बार राष्ट्रीय लेवल पर इस नन्ही सी प्रतिभा ने कर डाला संभव को ये रिकॉर्ड सर्टिफिकेट ओ माय गॉड रिकॉर्ड संस्था ने देकर सम्मानित किया साथ ही संभव का नाम 2020 के रिकॉर्ड बुक में शामिल किया गया
Comments
Post a Comment