भानपुरा लॉक डाउन उनकी 11 दिन भी नगर पूरी तरह बंद रहा व कोविड-19 संस्था द्वारा किए जा रहे असहाय परिवार को किट वितरित

भानपुरा। लाकडाऊन के 11 वे दिन भी भानपुरा नगर पुरी तरह बन्द रहा,लाकडाऊन के दोरान नगर कि सामाजिक सस्थाए,
व्यापारीगण,पुलिस,प्रशासन,नगरपरिषद लगातार, गरीब परिवारो को भोजन के पेकेट वितरित कर रहे हे ,साथ ही लाकडाऊन कि 21दिन कि खाने पीने कि सामग्री के किट वितरित कर रहे,नगर कि कोविड 19 सस्था द्वारा अभी तक 100 परिवारो को यह किट वितरित कर दिए हे 4 अप्रेल को सस्था द्वारा 11 परिवारो को यह किट दिए गए, साथ ही नाहटा मार्केट के व्यापारियो द्वारा प्रतिदिन 200 से अधिक लोगो को भोजन खुद बनाकर खिलाया जा रहा हे साथ ही गरीब असहाय लोगो को घर जाकर भोजन दिया जा रहा हे ,साथ ही नगर कि एक अन्य सस्था केशव नवयुवक मण्डल द्वारा भी प्रतिदिन 200 से 300 गरीब ,असहाय,विकलांग लोगो को भोजन के पेकेट दिए जा रहे हे ,नगर परिषद भी ऐसे पात्र परिवारो को भोजन के सामान के किट दे रही हे नगरपालिका अधिकारी सुरेश यादव खुद यह व्यवस्था देख रहे हे ,साथ ही नगर कि सस्था श्री राम समरसता मचँ लगातार साबुन,सिनेटाइजर का वितरण करते हुए लोगो को कोरोना के खतरे से केसे बचना उसकी.समझाइश दे रहा हे

Comments