*सेनेटाइजर मशीन भानपुरा अस्पताल को समर्पित*
भानपुरा। भानपुरा की एक ऐसी प्रतिभा हैं, जिसने इस कोरोना वायरस महामारी के दौर में अपने गांव भानपुरा तथा परिवार का नाम रोशन किया है। प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती ना ही गरीबी उसके आड़े आती है, जबकि पूरा विश्व इससे परेशान है।9 आज भानपुरा में सीमित संसाधन और पुलिस प्रशासन के उपनिरीक्षक लाखनसिंह राजपूत के सहयोग से आदिल मंसूरी ने 40 घण्टे के अंदर एक ऐसी सैनिटाइजर मशीन का निर्माण किया। जिसमें ऑटोमेटिक सेंसर लगे है, पूरी की पूरी बाइक सहित इसमे आदमी 7
सेकंड में सेनेटाइज हो जायेगा। रात दिन लगकर आदिल ने मेहनत की तथा एसआई लाखनसिंह राजपूत से प्रेरणा लेकर गांव के तीन चार लोगों का सहयोग प्राप्त कर मशीन का निर्माण किया। आज गुरुवार को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय विनोदकुमार सिंहजी चौहान ने पुलिस प्रशासन की तरफ से और आदिल मंसूरी व सहयोगियों की तरफ से शासकीय अस्पताल भानपुरा को मशीन समर्पित की। इस कार्य में विजय गोड़, मनोज वधवा, गणेश हार्डवेयर, सुरेंद्रजी मेडतवाल, मोहसीन कुरैशी, मोनू खान, हाशिम खान आदि का विशेष सहयोग रहा। मशीन में हिंदू मुस्लिम कौमी एकता का संदेश लिखा हुआ है जो डॉक्टरों, पुलिस व अन्य आम लोगों के लिए है, यह मशीन भानपुरा क्षेत्र के लिए एक वरदान सिद्ध होगी।
सेकंड में सेनेटाइज हो जायेगा। रात दिन लगकर आदिल ने मेहनत की तथा एसआई लाखनसिंह राजपूत से प्रेरणा लेकर गांव के तीन चार लोगों का सहयोग प्राप्त कर मशीन का निर्माण किया। आज गुरुवार को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय विनोदकुमार सिंहजी चौहान ने पुलिस प्रशासन की तरफ से और आदिल मंसूरी व सहयोगियों की तरफ से शासकीय अस्पताल भानपुरा को मशीन समर्पित की। इस कार्य में विजय गोड़, मनोज वधवा, गणेश हार्डवेयर, सुरेंद्रजी मेडतवाल, मोहसीन कुरैशी, मोनू खान, हाशिम खान आदि का विशेष सहयोग रहा। मशीन में हिंदू मुस्लिम कौमी एकता का संदेश लिखा हुआ है जो डॉक्टरों, पुलिस व अन्य आम लोगों के लिए है, यह मशीन भानपुरा क्षेत्र के लिए एक वरदान सिद्ध होगी।
....................................
Comments
Post a Comment