प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर सभी देशवासियों ने एक साथ रात 9 बजे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 9 मिनिट के लिए दीप जलाए


भानपुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर सभी देशवासियों के साथ भानपुरा में रात 9 बजे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 9 मिनिट के लिए दीप जलाए अनुशासित तरीके से पुरे नगर में यह दीप जले, विधायक देवीलाल धाकड़,ने भी अपने निवास स्थान पर दीप जलाए,नगर कि आदिवासी ,गरीब बस्तियों में भी
प्रधानमंत्री के दीप जलाने के आव्हान का नजारा दिखा ,इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी भी कि गयी लोगों ने 9 मिनिट के बजाय घण्टो लाइट बन्द कर दीपक जलाएं रखें पुरा नगर दीपों से सजाया रहा था,भानपुरा के हजारों वासी रात 9 बजे के पहले ही अपने अपने मकानों कि छतों,गेलरी या बालकनी ,घर के दरवाजे पर खड़े थे जैसे ही 9 बजे जयकारे के साथ यह दीप जले पुरा भानपुरा जगमग हो गया

Comments