भानपुरा अनेक सामाजिक संस्थाएं अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रही है गरीब, असहाय को भोजन कराया जा रहा है


भानपुरा। भानपुरा मे लगातार लाकडाऊन चल रहा हे धीरे धीरे अब सब इसका पुरी तरह पालन करने लगे हे ,नगर परिषद,प्रशासन,पुलिस नगर कि सामाजिक सस्थाए अपनी सकारात्मक भुमिका निभा रही हे ,गरीब,निसहायो को ,नाहटा मार्केट के व्यापारियों द्वारा खुद खाना बनाकर खिलाया जा रहा हे यहा से प्रतिदिन सुबह शाम 100 से अधिक लोगो को खाना खिलाया जा रहा हे ,तो
केशव नवयुवक मण्डल द्वारा भी गरीब परिवारों मे भोजन के पेकेट दिए जा रहे हे ,नाहटा मार्केट के ओमप्रकाश कसेरा,के नेर्तत्व मे यह जनसेवा का कार्य जारी हे ,यहा व्यापारी खुद अपने खर्च से सामान ला रहे हे ओर थालियो मे भोजन करा रहे हे,उधर कोविड19 सामाजिक सस्था द्वारा 1अप्रेल को
12 परिवारो को 21 दिन कि भोजन सामग्री के किट वितरित किए,अभी तक यह सस्था भानपुरा के 90 परिवारो को यह किट वितरित कर चुकी.हे सस्था के मनोज वधवा,पवन उपाध्याय ने बताया कि जनसहयोग से यह अभियान चल रहा हे पात्र गरीब परिवारो को यह किट दिए जा रहे हे ,

Comments