भानपुरा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शकराचार्यस्वामी ज्ञानानन्द जी तीर्थ महाराज ने भी आज अपने आप को किया होम आइसोलेशन, आज महाराज रात्रि में हरियाणा से पधारे आपने स्वय ने आगे रहकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर अपना स्वयम का मेडिकल चेकअप करवाया जिसमे वे स्वस्थ्य पाए गए लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वामीजी को14 दिवस तक होम आइसोलेशन पर रहने एवम शोशल डिस्टेंस,सेनेटाइजर का उपयोग आदि सलाह दी । भानपुरा शासकीय चिकित्सालय से ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ. वीरेंद्र वर्मा एवम स्वास्थ्य विभाग के दल ने चेकअप किया । इस अवसर पर आज भानपुरा वार्ड नम्बर 11 का कम्युनिटी सर्विलेंस दल एवम सुपरवाईजर वीरेंद्र लोहार भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment