मां दुधाखेड़ी ने लकवा से उबारा तो जन सेवा को ही बनाया अपने जीवन का उद्देश्य
... 1000 लोगों को कोरोनावायरस के चलते खुद हाथ से सिल के बांट चुके हैं नगर भानपुरा के मदन टेलर मास्क
भानपुरा नि.प्र. जीवन अनिश्चित ओं का खेल है कब बुजुर्ग या जवान गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाएंगे कहा नहीं जा सकता, नगर भानपुरा में निवासरत 53 वर्षीय मदनलाल टेलर विगत 3 वर्षों पहले शारीरिक रूप से लकवा ग्रस्त हो गए एवं 4 महीने तक लकवा ग्रस्त रहकर मां दुधाखेड़ी माताजी के परिसर में रहकर माता के आशीर्वाद से जब ठीक हो गए तो उन्होंने यथा योग्य जनसेवा को ही अपना धर्म बना लिया। विगत 20 वर्षों से संघ से जुड़े एवं मात्र कक्षा छठी तक पढ़े नगर के समाजसेवी मदन टेलर ने अपने जन सेवा के जज्बे को बनाए रखकर लाॅकडाऊन के दौरान भानपुरा मे गरीबो ,असहायों की मदद करने के लिए प्रशासन के साथ ही नगर भानपुरा में घूम-घूम कर जिन लोगों के चेहरों पर मास्क नहीं लगे होते हैं अपने द्वारा सीले गए 1000 उम्दा किस्म के मास्क इस महामारी के बचाव के चलते वितरित कर दिए। यूं तो अनेक सामाजिक संस्थाए, व्यापारीगण,जनप्रतिनिधि, राजनैतिक दल के साथ ही ऐसे भी कई लोग मदद के लिए सामने आए हैं, जिन्होने अलग हटकर मदद की है ऐसे ही भानपुरा नगर के मदन टेलर जिन्होंने खुद एक हजार से अधिक मास्क बनाकर निशुल्क वितरित किए। मदन टेलर मास्क बनाकर बाजार मे आते समय अपने जेब व थेले मे अनेक मास्क रखते हे ओर जो भी बिना मास्क के नजर आता हे उसे पहनने को दे देतें है। मदन टेलर के इस जन हितेषी कार्य की गरोठ भानपुरा क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड ने भी प्रंशसा की है ओर उन्हें इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया। मदनलाल टेलर ने बताया कि माता के आशीर्वाद से मुझे दूसरा जन्म मिला है और मैं इस जन्म को जन सेवा के कार्य में अपनी यथा योग्य शक्ति के लगा सकूं यही मेरे जीवन का उद्देश्य है।
Comments
Post a Comment