भानपुरा। भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव महावीर जयंती इस बार लाकडाउन के कारण घरों पर ही मनाई गयी जैन समाज के लोगों ने सुबह अपने अपने घरों कि छत पर बालकनी या गेलरी में आकर सोशल डिस्टिग का ध्यान रखते हुए थालियां बजाई,दीप जलाए,सामुहिक नवकार मंत्र के जाप किए और एक दुसरे को हाथ जोड़कर भगवान महावीर के जन्म कि बधाई दी,साथ ही गरीबों को भोजन के पेकेट,पशुओं को घास खिलाई गई,महावीर जयंती पर आज सुबह से ही जैन समाज के परिवार अपने अपने मकानों कि छतों पर नजर आए ,पहली बार इतिहास में इस तरह भगवान महावीर की जयंती मनाई गई,
भानपुरा। भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव महावीर जयंती इस बार लाकडाउन के कारण घरों पर ही मनाई गयी जैन समाज के लोगों ने सुबह अपने अपने घरों कि छत पर बालकनी या गेलरी में आकर सोशल डिस्टिग का ध्यान रखते हुए थालियां बजाई,दीप जलाए,सामुहिक नवकार मंत्र के जाप किए और एक दुसरे को हाथ जोड़कर भगवान महावीर के जन्म कि बधाई दी,साथ ही गरीबों को भोजन के पेकेट,पशुओं को घास खिलाई गई,महावीर जयंती पर आज सुबह से ही जैन समाज के परिवार अपने अपने मकानों कि छतों पर नजर आए ,पहली बार इतिहास में इस तरह भगवान महावीर की जयंती मनाई गई,
Comments
Post a Comment