डा आर एम सोजतिया संस्थान द्वारा वितरित किए जा रहे भोजन के सामान के किट वितरित


भानपुरा । पुर्व मत्री सुभाष कुमार सोजतिया द्वारा संचालित नगर कि सामाजिक,शेक्षणिक संस्था डा आर एम सोजतिया सस्थान द्वारा लाकडाउन के दोरान रोजी रोटी कमाने न जा सकने वाले भानपुरा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब,आदिवासी,असहाय लगभग 4 हजार परिवारों को भोजन के सामान के किट वितरित किए जा रहे हे प्रति किट में परिवार के 5 सदस्यों के भोजन कि सामग्री हे जानकारी में बताया कि लगभग 20 हजार लोगों के पास यह सामग्री
पहुंचेगी,इस किट में लगभग पांच दिन के भोजन कि सामग्री हे इसमें 5 किलो आटा,1 किलो चावल,1 किलो दाल,1 किलो तेल,1 किलो शक्कर,1 डिटाल साबुन,1 किलो नमक, एक चाय पत्ती पेकेट व मिर्च मसाला शामिल हे ,

Comments