संघ के स्वयंसेवकों ने सेनीटाइज वितरीत लोगों को जागरूक किया
भानपुरा नि.प्र. राष्ट्र सेवा के प्रति सदैव से समर्पित गैर राजनीतिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भानपुरा के स्वयंसेवकों ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए नगर भानपुरा की सब्जी मंडी चंबल तिराहा एवं अन्य जगह विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से लोगों को आगाह करते हुए जागरूक किया। इस अवसर पर स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में थे एवं सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं आडतियायों एवं खरीदारों को सेनेटाइजर का एवं सीना टाइट की बोतलों का वितरण किया।
Comments
Post a Comment