भानपुरा । अशासकीय शाला श्रीमती कमला सकलेचा ज्ञान मंदिर भानपुरा द्वारा ट्यूशन फीस के नाम से मनमाना शुल्क वसूलने को लेकर गरोठ भानपुरा तहसील के पालक अभिभावक गणों ने जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार राकेश यादव को सौंपा।
जिला कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि भानपुरा विकासखंड में संचालित अशासकीय संस्था श्रीमती कमला सकलेचा ज्ञान मंदिर भानपुरा द्वारा सत्र 2020 - 21 हेतु पालकों से बीना अध्यापन कराएं बच्चों के शुल्क जमा कराने हेतु दबाव डाला जा रहा है एवं ट्यूशन फीस के नाम पर अन्य सभी मदों को समाहित कर एकमुश्त फीस बनाकर ट्यूशन फीस के नाम से ली जा रही है। स्कूल प्रबंधन समिति से मदवार जानकारी मांगने पर बच्चों को स्कूल से निकालने एवं टीसी निकालने हेतु धमकी दी जा रही है। पूर्व में इस संस्था द्वारा पलकों को शुल्क की रसीद प्रदान की जाती थी जिसमें सभी प्रकार के शुल्को का अलग-अलग खुलासा किया जाता था। लेकिन वर्तमान में समस्त शुल्को को एक ही शुल्क ट्यूशन फीस में समाहित कर पलकों को मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकि माननीय हाईकोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि केवल ट्यूशन फीस ली जावे व अन्य शुल्क को वर्तमान परिस्थिति में पालकों से वसूल न किया जाए। किंतु श्रीमती कमला सकलेचा ज्ञान मंदिर भानपुरा प्रबंध समिति द्वारा बड़े ही चालाकी से समस्त शुल्क को एक ही शुल्क में मिला दिया गया है। जिसे जमा न करने पर बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी दी जा रही है। पालक एवं अभिभावक गणों ने मांग की है कि संस्था द्वारा ट्यूशन फीस के नाम से मनमानी करते हुए अन्य सभी शुल्क को समाहित कर जो शुल्क लिए जा रहा है। जिसकी जांच करवाई जाकर मनमानी को रुकवाया जाए। एवं इस विषय पर त्वरित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। अन्यथा गरोठ भानपुरा के समस्त पालक चक्काजाम भूख हड़ताल जैसे कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे जिसका समस्त उत्तरदायित्व प्रशासन का होगा। ज्ञापन सौपे जाने के दौरान काफी संख्या में पालक एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री कारपेंटर को कई बार घंटी की जाने के बाद भी उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया है।
Comments
Post a Comment