12 फीट लंबे मगरमच्छ को रेस्क्यू कर गांधीसागर जलाशय में छोड़ा ...



भानपुरा । बुधवार 14 अक्टूबर की सुबह भानपुरा नगर के चेनपुरिया क्षेत्र में एक खेत पर करीब 12 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाएं देने पर सूचना पर वन विभाग रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची एवं मशक्कत कर मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित गांधीसागर जलाशय में छोड़ा गया।

वन परिक्षेत्र अधिकारी एसएल भुरिया ने बताया कि  बुधवार सुबह चेनपुरिया क्षेत्र में एक खेत पर मगरमच्छ दिखाई देने पर सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची एवं मशक्कत कर वन विभाग के प्रदीप सिंह राठौर, कैलाशचंद्र वर्मा, हजारी प्रसाद पाटीदार, राजाबाबू बैरा, राधेश्याम वर्मा, नरेंद्र पाटीदार, जयेश पाटीदार, चांद मोहम्मद ने रेस्क्यू कर 12 फीट लंबे मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित गांधीसागर जलाशय में छोड़ दिया गया।

Comments