वर्षों से नहीं सुधरा है नीमच भोपाल हाईवे सड़क मार्ग, भानपुरा से झालावाड़ रोड तक 19 किलोमीटर पर लोगों का चलना हुआ मुश्किल



भानपुरा से झालावाड़ रोड तक 19 किलोमीटर पर लोगों का चलना हुआ मुश्किल.....

भानपुरा । कहने को तो नीमच- भोपाल हाईवे मार्ग जिसकी कल्पना उच्च स्तरीय अच्छी क्वालिटी की सड़क के रूप में आने जाने वाले वाहनों के यात्री एवं चालक करते हैं। परंतु जब यहां आते हैं तो उन्हें भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में इस राज्य स्तरीय सड़क मार्ग की स्थिति अत्यंत ही जर्जर एवं गड्ढों भरी हो गयी है। विशेष करके भानपुरा से झालावाड़ रोड तक 19 किलोमीटर पर इतने गड्ढे पड़ गए हैं कि यहां वाहन चलाना अत्यंत दुर्गम हो गया है। यहां तक कि नगर भानपुरा के सूरजपोल से लेकर बढ़ वाले बाबा का नीमच -भोपाल हाईवे मार्ग अत्यंत ही जर्जर एवं गिट्टी एवं धूल भरा हो गया है। यहां भी चलना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। नगर के से सटे लगभग आधे किलोमीटर के टुकड़े पर लोग धूल से सरोबार हो जाते हैं एवं बड़े-बड़े गड्ढों पर वाहन चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है। जबकि इसके समीप ही पुलिस थाना भानपुरा, तहसील कार्यालय, लोक सेवा केंद्र, रजिस्ट्रार कार्यालय एवं विधायक निवास मौजूद है।
नगर के अनेक गणमान्य जनों ने मांग की है कि भानपुरा से झालावाड़ रोड तक के सड़क मार्ग को शीघ्र ही जनहित में निर्माण कराया जाना या दुरुस्त कराया जाना अत्यंत जरूरी है। उल्लेखनीय है कि यहां पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के चलते वाहन दुर्घटना के बाद मौतें हो चुकी है। कई वर्षों से इस सड़क मार्ग को बनाने या दुरुस्त करने की जहमत यहां के जनप्रतिनिधि नहीं उठाते हैं और ना ही अधिकारी गण यहां ध्यान देते हैं यहां तक कि इस सड़क मार्ग पर ठेकेदार द्वारा अपनी समय सीमा में निर्माण के बाद कहने को तो 2 से 3 साल पहले लगभग 20 लाख रुपए से गड्ढे भर दिए गए हैं। परंतु थोड़े ही दिनों में घटिया कार्य के चलते सड़क फिर से जर्जर हो गई है।

Comments