भानपुरा । स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों को लेकर नगर परिषद कार्यालय में सोमवार 19 अक्टूबर को मुख्य नगरपालिका अधिकारी गोविंद पोरवाल की उपस्थिति में स्वच्छता कर्मचारियों की
बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर श्री पोरवाल ने स्वच्छता सर्वेक्षण में मुख्य बिंदु सार्वजनिक स्थानों एवं सड़कों पर भवन मालिकों एवं व्यवसायीयो द्वारा कचरा नहीं फेंकने वह फेंकते पाए जाने पर स्पॉट फाइन को लेकर गठित दल द्वारा उचित कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही समस्त कर्मचारियों को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित कर ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पृथकीकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। खुले में शौच एवं रोको टोको अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। अन्य स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित बिंदुओं शौचालयों की साफ सफाई, डिवाइडरो एवं व्यवसायिक क्षेत्र में चल रही रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। नगर के नागरिकों से संतोष पूर्ण व्यवहार कर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में प्रथम स्थान प्राप्त करने के प्रयासों में नगर के नागरिकों को कचरा प्रथक प्रथक संग्रहित करने एवं रोड पर ना फेंकने खुले में शौच ना करने के संबंध में नगर परिषद के समस्त कर्मचारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक गण व्यवसायियों एवं रहवासियों के व्यवहार में परिवर्तन लाकर ही नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में सफलता पाई जा सकती है। इस हेतु निकाय के वाहनों से मुनादी एवं व्यक्तिगत रूप से प्रचार प्रसार के साथ स्वयंसेवी सहायता समूह की सहायता लेने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत भी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर गठित दल द्वारा स्पॉट फाइन वसूला जावेगा।
उपयंत्री विनोद पोरवाल द्वारा भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नगर के नागरिको एवं कर्मचारियों द्वारा भी अपने घरों से निकलने वाले गीले कचरे का निपटान अपने घर पर ही मटका खाद बनाने का कार्य करने एवं इस कार्य हेतु नागरिकों को भी संदेश देने हेतु बताया गया। जिससे नगरवासियों के यहां से निकलने वाले गीले कचरे का निपटान हो एवं घरेलू खाद का उपयोग हो सके। तथा सभी एकजुट होकर स्वच्छता के प्रति कार्य कर निकाय को प्रथम स्थान प्राप्त करने में सहायता करें।
बैठक में लेखापाल फयाज एहमद कादरी, राजेश पाटीदार एवं समस्त कर्मचारी स्टाफ, स्वच्छता कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment