आज 28 अक्टूम्बर महान क्रांतिकारी महाराजा यशवंतराव होलकर की पुण्यतिथि का दिन है ( देखिए क्या है विशेष)


आज 28 अक्टूम्बर महान क्रांतिकारी महाराजा यशवंतराव होलकर की पुण्यतिथि का दिन है ये वही क्रांतिकारी है जिन्होंने अपने जीते जी अंग्रेजो की अधीनता स्वीकार नही की इन्होंने अपने जीवनकाल में अंग्रेजो के विरुद्ध कई लड़ाईया अथवा युद्ध लड़े एवम उनमे सफलता प्राप्त की ये अपने जीवन के अंतिम क्षणो तक अंग्रेजो के विरुद्ध युद्ध लड़ते रहे!28 अक्टूम्बर 1811 को महान योद्धा महाराजा यशवंतराव होलकर ने कम उम्र में भानपुरा में अंतिम सांस ली । उन्होंने अपने जीते जी इस धरा पर अंग्रेजो का अधिकार नही होने दिया भानपुरा को अपनी राजधानी बनाकर भानपुरा की इस धरा को इतिहास के पन्नो पर अजर अमर कर दिया l भानपुरा में इस महान क्रांतिकारी की स्मृति में एक किलेनुमा छत्री का निर्माण करवाया गया। जिस महापुरुष की वीरता से ये क्षेत्र अंग्रेजो की अधीनता से बचा रहा आज उनकी पुण्यतिथि पर कुछ नागरिक ही उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुचे वे महाराजा जिन्होंने अपने राज में अपनी प्रजा को कोई तकलीफ नही होने दी इस क्षेत्र में कई परिवार ऐसे होंगे जो आज ही महाराजा के उपकार को नही भुला सकता। भानपुरा क्षेत्र के नागरिक एवं प्रशासन से यही विनती है कि ऐसे महान पराक्रमी राजा की जयंती एवम पुण्यतिथि पर कुछ ऐसे कार्यक्रम करवाए जाए जिससे कि हम अपने इस इतिहास को अपने आने वाली पीढ़ी के लिये जीवित रख सके

Comments