ग्राम पंचायत कालाकोट में गौशाला का कार्य शुरू
38 लाख 81 हजार रुपए की लागत से बनेगी गो शाला
सरपंच धाकड़ की सक्रियता से पंचायत विकास की प्रगति पर
जनपद भानपुरा की ग्राम पंचायत काला कोट लगातार विकास की प्रगति की ओर बढ़ रही है पंचायत में 38 लाख 81 हजार की लागत से गौशाला का निर्माण हो रहा है जिसका कार्य भी शुरू हो गया है जो बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगी ग्राम पंचायत कालाकोट के युवा सरपंच रामकुन्वर नाइमा की सक्रियता से पंचायत में कई कार्य हुए है जिसमें प्रमुख रूप से शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल , खाल नाले कि पुलिया,शमशान घाट, टिं न शेड ,चबूतरे ओर ,ग्राम में एल ई डी लाइट बाजार की लाइट बीड गांव काला कोट में लग भग पूर्ण रूप से सीसी रोड का निर्माण नलजल योजना का सुधार योजनाबद्ध तरीके से पंचायत में विकास किए गए है सरपंच धाकड़ ने बताया कि पंचायत में दो गांव है कालाकोट ओर बीड गांव (नयागांव) दोनो गांव में सीसी रोड से ओर भी बहुत सारी समस्याएं थी जिनका योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जी ओर किया जाएगा सरपंच ने बताया कि गांव में गौशाला का निर्माण कार्य शुरू हो जिससे गोमाताओ की सेवा की जाएगी और गांव के लोगो को रोजगार भी प्राप्त होगा
Comments
Post a Comment