शिक्षक श्रीधर शर्मा हुए सेवानिवृत्त



भानपुरा । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरा में पदस्थ शिक्षक श्रीधर शर्मा की बुधवार 30 सितंबर को सेवानिवृत्ति होने पर विद्यालय परिवार एवं मित्रों द्वारा कोरोना काल के नियमों का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम में सम्मान कर विदाई दी गई।
शिक्षक एवं भागवताचार्य श्री शर्मा का 39 वर्ष की शासकीय सेवारत रहते हुए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरा से सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीधर शर्मा विद्यालय प्राचार्य श्रीमती प्रीति सोनी, पंडित एवं भागवताचार्य रामगोपाल शर्मा आदि मंचासीन थे। मंचासीन अतिथियों का संकुल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा पुष्पहारो एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।


इस अवसर पर श्रीमती कीर्ति चौरसिया, रंजना साहू, संजय राठौर, ज्योति जोशी, वीरेंद्र लोहार, किरन राठोर, शिवनारायण पोपंडिया, सुनील जैन, राधेश्याम टेलर, लीलाधर शर्मा, दिलीप तिवारी, पंकज दोहिया, यशवंत मीणा, रीना भाना आदि विद्यालय परिवार के सदस्य एवं मित्रगण उपस्थित थे।

Comments