भानपुरा में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप-चुनाव का प्रशिक्षण संपन्न


भानपुरा । प्रदेश में होने वाले 3 नवंबर के उपचुनाव के अंतर्गत सुवासरा विधानसभा के उप-चुनाव के लिए शनिवार 10 अक्टूबर को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरा में पी-2 एवं पी-3 के मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण से पूर्व सभी के कोरोना कोविड-19 सैंपलिंग की कार्रवाई की गई प्रशिक्षण प्रभारी तहसीलदार राकेश यादव एवं प्राचार्य ओमप्रकाश पुरोहित ने बताया कि कुल 192 प्रशिक्षणार्थियों में से 191 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रातः 10:30 से शाम 5:00 बजे तक चला।

Comments