स्वर्णलता काजले ने लिया भानपुरा जनपद पंचायत सीईओ का चार्ज



भानपुरा । मंगलवार 13 अक्टूबर को जनपद पंचायत भानपुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर महेश्वर से स्थानांतरण होकर आई स्वर्णलता काजले द्वारा जनपद पंचायत भानपुरा कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का चार्ज यहां से स्थानांतरण होकर गए अमृतराज सिसोदिया से लिया गया। स्वर्णलता काजले ने बताया कि जनहित में जनपद पंचायत के जो भी कार्य होंगे उन्हें गुणवत्ता पूर्वक कराया जाना एवं वर्तमान में चल रही स्वच्छता भारत अभियान को पूर्ण रूप सफल बनाने सहित जनपद पंचायत भानपुरा में जारी समस्त योजनाओं को अक्षरतः लागू करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। मैं जिला पंचायत सीईओ एवं उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में सभी जनपद पंचायत भानपुरा के अधिकारीयों व कर्मचारियों तथा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव एवं जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा करूंगी कि वे जनपद पंचायत भानपुरा के चहुंमुखी विकास में हम सब मिलकर एक नई मिसाल कायम करें। सभी का संहयोग अपेक्षित है। इसके पहले स्वर्णलता काजले मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में शेगाव जनपद पंचायत एवं महेश्वर जनपद पंचायत में 4 वर्षों तक अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

Comments