सीतामऊ/रहीमगढ़- सुवासरा विधानसभा के ग्राम पंचायत रहीमगढ़ व अन्तर्गत गाँव चाहखेढी़ के किसानो ने खुले तौर पर उपचुनाव मे मतदान का पुर्ण रुप से बहिष्कार कर दिया है,,दरसल किसानो द्वारा अपनी समस्या बताई गई की पिछले वर्ष फसलो मे हुए नुकसान मे मुआवजे की सिर्फ पहली किश्त ही आई वही वर्तमान मे बीमा राशी अभी तक नही आ पाई है,,सरकार को किसानो की कोई चिंता नही है सब अपने प्रचार प्रसार मे लगे हुए है लेकिन किसानो की समस्या किसी को दिखाई नही पड़ती है आदि बाते मिडिया के समक्ष रख दौनौ गाँव के किसानो ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है|वही इस मोके पर बद्रीसींह गुर्जूर,धुलसिंह गुर्जर,लिलाधर प्रधान,दिग्विजय सिंह पंवार,तीरथ प्रधान,सत्यनारायण प्रधान,दिलीप सिंह,बंशी प्रजापत,जगदीशप्रजापत, दाणुसिंह पटेल,गोविंद सुर्यवंशी,कचरुलाल सुर्यवंशी,संजय प्रधान,हैमंत प्रधान,मोहनलाल धनगर,पप्पूलाल परमार,उकारलाल परमार आदि रहीमगढ़ व चाहखेढी़ के किसान उपस्थित थे|
सीतामऊ/रहीमगढ़- सुवासरा विधानसभा के ग्राम पंचायत रहीमगढ़ व अन्तर्गत गाँव चाहखेढी़ के किसानो ने खुले तौर पर उपचुनाव मे मतदान का पुर्ण रुप से बहिष्कार कर दिया है,,दरसल किसानो द्वारा अपनी समस्या बताई गई की पिछले वर्ष फसलो मे हुए नुकसान मे मुआवजे की सिर्फ पहली किश्त ही आई वही वर्तमान मे बीमा राशी अभी तक नही आ पाई है,,सरकार को किसानो की कोई चिंता नही है सब अपने प्रचार प्रसार मे लगे हुए है लेकिन किसानो की समस्या किसी को दिखाई नही पड़ती है आदि बाते मिडिया के समक्ष रख दौनौ गाँव के किसानो ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है|वही इस मोके पर बद्रीसींह गुर्जूर,धुलसिंह गुर्जर,लिलाधर प्रधान,दिग्विजय सिंह पंवार,तीरथ प्रधान,सत्यनारायण प्रधान,दिलीप सिंह,बंशी प्रजापत,जगदीशप्रजापत, दाणुसिंह पटेल,गोविंद सुर्यवंशी,कचरुलाल सुर्यवंशी,संजय प्रधान,हैमंत प्रधान,मोहनलाल धनगर,पप्पूलाल परमार,उकारलाल परमार आदि रहीमगढ़ व चाहखेढी़ के किसान उपस्थित थे|
Comments
Post a Comment