तंबोली समाज के आराध्य देव केशुबावजी महाराज के पांच दिवसीय महोत्सव का हुआ शुभारंभ

तंबोली समाज के आराध्य देव केशुबावजी महाराज के पांच दिवसीय महोत्सव का हुआ शुभारंभ....


भानपुरा । नगर के सबसे बड़े पान उत्पादक समाज श्री सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज के आराध्य देव देव पुरुष केशुबावजी महाराज का पांच दिवसीय महोत्सव का हुआ आगाज। तंबोली समाज जन इन दिनों ओणम बैसाखी की तर्ज पर केशुबावजी महोत्सव मना रहे है।

पांच दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत नगर के तंबोली मोहल्ले में प्रतिदिन आराध्य देव दूल्हे के रूप में केशुबावाजी महाराज एवं सजी-धजी मटकी रूपी दुल्हन का चल समारोह ढोल की गूंज आतिशबाजी एवं आराध्य देव के महिमा गीतों के साथ निकाला जाएगा।

मंगलवार को दशहरे के दूसरे दिन नागर माता तीर्थ धाम पर समाजजनों की बड़ी उपस्थिति में जयकारों के साथ सायंकाल आराध्य देव केशुबावजी कि करीब 6 फीट ऊंची बांस तुलसी मरवाह एक प्रकार के सुगंधित पौधे आदि से प्रतिमा को दूल्हे का रूप मैं आकार दिया गया। इसके बाद धूमधाम से आराध्य देव की महाआरती की गई। महाआरती के बाद आराध्य देव का नागर माता तीर्थ धाम परिसर से बैंड बाजे ढोल जयकारों के साथ महिला पुरुषों युवक-युवतियों की बड़ी संख्या मे चल समारोह प्रारंभ होकर रामपुरा गेट पहुंचा। यहां कुछ समय रुकने के बाद तंबोली समाज के श्री राम मंदिर पहुंचकर चल समारोह संपन्न हुआ। इसके साथ ही समाज के आराध्य देव केशुबावजी महाराज के पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ हो गया। समाज के विमल रुद्रवाल व परिवार द्वारा करीब 2 किलो से अधिक की चांदी से पान के पत्तों के आकार में बना हार आराध्य देव केशुबावजी महाराज को चढ़ाकर भेंट किया।

Comments